Mauganj MP:बाजार में मनमाने दाम पर खाद की बिक्री,समितियों में खाद नहीं, किसान काट रहे चक्कर!

Mauganj MP:बाजार में मनमाने दाम पर खाद की बिक्री,समितियों में खाद नहीं, किसान काट रहे चक्कर!
नईगढ़ी .मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र के किसानों को मांग के अनुसार डीएपी, यूरिया खाद नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं है। इससे विक्रेताओं के चक्कर काटना पड़ रहा हैं। साथ ही बाजार से मनमाना दाम पर खाद खरीदना पड़ रहा है।
स्थानीय किसान द्वारिका शुक्ला, राजेश शुक्ला, राजा पटेल, अरुण पटेल, उदय पटेल, अजय पांडेय, भास्कर पांडेय, संगम पांडेय, लल्लन पांडेय, सतीश मिश्रा, अनल त्रिपाठी आदि लोगों ने किसानों को आवश्यकता अनुसार पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध करवाने की मांग कलेक्टर से की है। किसानों ने बताया कि नईगढ़ी क्षेत्र में इस बार अच्छी बरसात होने से किसानों में समय पर बुआई होने और अच्छी पैदावार की उम्मीद है। बरसात को देखते हुए किसान बुआई की तैयारी में जुटे हैं, लेकिन सहकारी समितियों और खाद विक्रेताओं की दुकानों पर डीएपी और यूरिया खाद नहीं पहुंचने से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि सेवा सहकारी समितियों में खाद उपलब्ध नहीं करवाए जाने से किसान निजी खाद विक्रेताओं के चक्कर काट रहे हैं और खाद के साथ अटैचमेंट लेने को मजबूर हैं।
किसानों को आवश्यकता नहीं होने के बावजूद खाद के साथ अन्य उर्वरक खरीदना पड़ रहा है और किसानों की लागत बढ़ रही है। किसानों ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।