Rewa MP:ई ऑफिस में ऑनबोर्ड नहीं होने वालों की रुकेगी वेतनवृद्धि: कमिश्नर बी एस जामोद 

Rewa MP:ई ऑफिस में ऑनबोर्ड नहीं होने वालों की रुकेगी वेतनवृद्धि: कमिश्नर बी एस जामोद

 

 

 

 

रीवा. कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने कहा कि सभी संभागीय अधिकारी फाइल तथा पत्राचार का पूरा काम ई-आफिस के माध्यम से करें। जो कार्यालय 15 जुलाई को शाम 5 बजे तक ई-आफिस में ऑनबोर्ड नहीं होंगे, उनके प्रभारी अधिकारी की एक वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की जाएगी। ई-आफिस सिस्टम में फाइल रिक्रियेट करें, फाइल मूव करें और उसी में फाइल सुरक्षित भी रख सकते हैं। विभागीय कार्यों की प्रगति की रिपोर्ट भी ई आफिस से ही भेजें।

 

 

 

 

 

 

बैठक में कमिश्नर ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत संभाग के सभी जिलों में पौधे रोपित किए जा रहे हैं। प्रत्येक विकासखण्ड के लिए एक लाख पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है। सभी अधिकारी उपयुक्त और सुरक्षित स्थल में पौधे अवश्य रोपित कराएं। कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों के पदोन्नति के लिए समिति की बैठक की सभी तैयारियाँ कर लें। सभी के गोपनीय प्रतिवेदन प्रेषित कर दें। बैठक में बाढ़ से राहत तथा बचाव, पेयजल व्यवस्था, साफ-सफाई एवं उपचार व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गए। बैठक में संयुक्त आयुक्त सुदेश मालवीय, संयुक्त आयुक्त दिव्या त्रिपाठी, एसडीओ वन हितेश खण्डेलवाल, डीन मेडिकल कालेज डॉ. सुनील अग्रवाल सहित अन्य संभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version