सिरमौर थाना पुलिस ने अवैध नशीली कफ सिरप कि तस्करी कर रहे एक आरोपी को किया गिरफ्तार, नशीली सामग्री और वाहन को पुलिस ने किया जप्त..
मनोज सिंह / विराट वसुंधरा समाचार रीवा
🛑 रीवा : पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के कुशल निर्देशन व एसडीओपी सिरमौर उमेश प्रजापति के मार्गदर्शन में… सिरमौर थाना प्रभारी उप निरीक्षक दीपक तिवारी जो पुलिस टीम के साथ नशे के विरुद्ध कार्यवाई करते हुए नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स की तस्करी करने वाले आदतन अपराधी सनत गौतम उर्फ बम को 50 शीशी प्रतिबंधित ऑनरेक्स नशीली कफ सिरप के साथ गिरफ्तार कर लिया है,
पुलिस ने घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि… मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर रीवा डभौंरा मार्ग पर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी सनत कुमार गौतम उर्फ बम पिता प्रद्युम्न गौतम उम्र 50 वर्ष निवासी बदराव गौतमान थाना सिरमौर जिला रीवा के कब्जे से 50 शीशी प्रतिबंधित अवैध नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स जिसकी कीमत लगभग 10000/- रूपये है तथा नशे कि तस्करी में प्रयुक्त एक बोलोरो वाहन को जप्त कर अपने कब्जे में ले लिया है,
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध कि धारा 8,21,22 एन.डी.पी.एस. एक्ट तथा 5,13 ड्रग कंट्रोल एक्ट के तहत मामला पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है,
वही आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल करा दिया गया है,
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी सिरमौर थाना में कई अपराध दर्ज है,
गिरफ्तार आरोपी का नाम- पता..
आरोपी सनत कुमार गौतम उर्फ बम पिता प्रद्युम्न गौतम उम्र 50 वर्ष निवासी बदराव गौतमान थाना सिरमौर जिला रीवा (म.प्र.)
उक्त कार्यवाई टीम में…
सिरमौर थाना प्रभारी दीपक तिवारी, सहायक उप निरीक्षक प्यारेलाल वर्मा, आर. कैलाश सोलंकी, महिला आरक्षक पुष्पा सिंह, एवं आर. सत्यप्रकाश सिंह शामिल रहे।