Rewa MP:मानवता को कलंकित करती रीवा पुलिस की गालियों से गूंजा रीवा बायपास।

Rewa MP:मानवता को कलंकित करती रीवा पुलिस की गालियों से गूंजा रीवा बायपास।

 

देखिए वीडियो 👇

 

 

 

रीवा.रीवा पुलिस का मानवता को शर्मसार करने का एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ हादसे में मृत ट्रक चालक का शव शाम 7 बजे से लटकता रहा तो वही लेट पहुंची पुलिस आमजनता का मुह बंद करने के लिए गालियों की झड़ी लगा दी।पुलिस की रूह कपा देने का कारनामा तब मीडिया में कैद हुआ जब एक जेसीबी व हाइड्रा वाहन से मृत युवक का शव निकाला जा रहा था उसी बीच आम जनता जैसा गालीगलौज मीडिया कर्मी के साथ विश्वविद्यालय थाना के प्रधान आरक्षक ने थाना प्रभारी की मौजूदगी में किया। विरोध करने पर हाथ पाई पर उतारू हो गये मीडिया कर्मी वहां से जान बचा कर भगा नहीं तो सायद एक और अनहोनी या फर्जी एफआईआर का शिकार हो जाता इसी तरह की गाली गलौज चोरहटा के मसहूर प्रधान आरक्षक जिनका कारनामा आये दिन सामने आता है उनका भी एम्बुलेंस के चालक को गाली देते का वीडियो कैमरे में कैद किया गया था। क्या रीवा के आईजी गौरव राजपूत की जन चौपाल यही है क्या इसी तरह से रीवा पुलिस आम नागरिकों से संवाद करेंगी क्या इसी तरह से आम जनता का सहयोग करेगी आईजी साहब को अपने पुलिस ऐसे पुलिसकर्मी पर कार्यवाही करनी चाहिए ताकि उनके मंसानुसार उनकी जन चौपाल सफल हो सके।

Exit mobile version