Indore MP:इंदौर और उज्जैन में इंसानियत शर्मसार, पर शर्म इन्हें नहीं आती!

Indore MP:इंदौर और उज्जैन में इंसानियत शर्मसार, पर शर्म इन्हें नहीं आती!

 

 

 

 

 

चोरी की आशंका में पीटा, 40 हड्डियां टूटीं, उखड़ गई सांस
इंदौर. चोरी की सिर्फ आशंका में कंस्ट्रक्शन कंपनी के गार्ड्स ने युवक को डंडे और पाइप से पीट-पीटकर मार डाला। हमलावरों ने पिटाई के बाद घायल उमेश बघेल (32) निवासी मूसाखेड़ी को ऑफिसर बिल्डिंग के पास फेंक दिया। यहां से कई पुलिसकर्मी-अफसर निकले, हर किसी ने उसे देखा। वह दर्द से तपड़ता रहा, लेकिन किसी ने मदद नहीं की। सांस टूट गई। पोस्टमार्टम में परिजनों को पता चला कि पिटाई से 40 हड्डियां टूट गईं। शरीर हरा पड़ गया। पुलिस ने 4 गार्ड्स को हिरासत में लिया है। एक की तलाश जारी है।

 

 

 

 

 

ये है मामला

पुलिस ने बताया, मूसाखेड़ी ब्रिज के पास कंस्ट्रक्शन कंपनी का मटेरियल पड़ा है। सुबह उमेंद्र गया तो चोरी की आशंका में गार्ड्स ने डंडों से पीटा।

Exit mobile version