Mauganj MP:शाहपुर पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर प्रयागराज से दो सप्लायर गिरफ्तार!

Mauganj MP:शाहपुर पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर प्रयागराज से दो सप्लायर गिरफ्तार!
रीवा. सीधी के तस्करों को नशीली सिरप की खेप उपलब्ध करवाने वाले प्रयागराज के दो सप्लायरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में कारोबार से जुड़ी अहम जानकारियां दी हैं।
शाहपुर पुलिस ने दो चार पहिया वाहन में लाई जा रही 445 शीशी नशीली सिरप बरामद कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया था। इनमें अभिषेक सिंह उर्फ शुभम 24 वर्ष पिता राजबहादुर सिंह निवासी वार्ड 10 उत्तरी करौंदिया जिला सीधी, विक्रांत सिंह गहरवार 25 वर्ष निवासी डैनिहा थाना सिटी कोतवाली सीधी, शिवप्रताप सिंह पिता मनोज सिंह 25 वर्ष निवासी मर्यादपुर थाना शाहपुर हाल मुकाम सीधी शामिल है। उक्त आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया और उन्हें लेकर प्रयागराज पहुंची। जिन तस्करों ने प्रयागराज में इनको नशीली सिरप उपलब्ध करवाई थी उनको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी नशीली सिरप तस्करी में दलाली का काम करते हैं और तस्करों को खेप उपलब्ध करवाते थे। उक्त आरोपियों को थाने लाकर पूछताछ की गई तो एक अन्य मुख्य आरोपी का नाम सामने आया जो मेडिकल कारोबार से जुड़ा हुआ है और वह सीधे कपनी से नशीली सिरप मंगवाकर उससे दलालों के माध्यम से तस्करों को उपलब्ध करवाता था।
ये आरोपी पकड़े गए
पकड़े गए आरोपियों में आशु उर्फ आशुतोष 30 वर्ष पिता महेश प्रसाद जायसवाल निवासी तबाखू वाली गली थाना कीटगंज जिला प्रयागराज, धनंजय सिंह (29) पिता छोटे सिंह निवासी बदोखर थाना कोरांव जिला प्रयागराज शामिल हैं। आरोपियों के खुलासे के बाद शाहपुर पुलिस प्रयागराज गई है, जहां मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। उसके पकड़े जाने के बाद पूरा सप्लाई नेटवर्क टूट जाएगा।