Mauganj MP:पुलिस ने 101 लीटर शराब की जब्त!

Mauganj MP:पुलिस ने 101 लीटर शराब की जब्त!

 

 

 

 

देवतालाब . आबकारी विभाग द्वारा वृत्त मऊगंज क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई। ग्राम बनपाडर में रामलखन यादव के रिहायशी मकान पर छापा मारा गया। जहां से कुल 101.78 बल्क लीटर देशी व विदेशी मदिरा जब्त की गई। जप्तशुदा सामग्री में 514 पाव देशी प्लेन मदिरा और 52 पाव व्हिस्की शामिल हैं। जिसकी कुल अनुमानित बाजार कीमत 45 हजार 570 रुपए बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कियाहै। वहीं आरोपी मौके से फरार है, जिसकी उसकी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version