Mauganj MP:शराब की पैकारी से गांवों में बढ़ रहे अपराध,युवाओं का भविष्य हो रहा चौपट, पुलिस निष्क्रिय!

Mauganj MP:शराब की पैकारी से गांवों में बढ़ रहे अपराध,युवाओं का भविष्य हो रहा चौपट, पुलिस निष्क्रिय!
देवतालाब . क्षेत्र में सावन के महीने में भी नहीं शराब की पैकारी नहीं थम रही रही है। बिना नंबर की बोलेरो से गांव-गांव में अवैध रूप से शराब पहुंचाई जा रही है। जिससे गांवों का माहौल खराब हो रहा है और अपराध भी बढ़ रहे हैं। वहीं पुलिस एवं आबकारी टीम द्वारा इस पर रोक नहीं लगाई जा रही है।
समाजसेवी ब्यंकटेश कुमार तिवारी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि बोलेरों से अलग-अलग गांवों में ले जाकर शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। चौंकाने वाली बात यह है कि बोलेरो पर नंबर प्लेट नहीं लगी है और काले शीशे लगे हैं। इस सावन के महीने में भी शराब का अवैध कारोबार बेरोकटोक जारी है। बताया गया है कि इस कारोबार में आबकारी विभाग की भूमिका भी संदिग्ध है। वहीं पैकारों को राजनीतिक संरक्षण भी मिला हुआ है।
इन गांवों में पहुंच रही अवैध शराब
देवतालाब, झलवार, पलिया, सरई, नौढय़िा, तमरी, जोधपुर, इटहा, उमरिया व्योहरियान, मडऩा आदि गांवों में शराब की खेप लगातार पहुंच रही है। जिससे गांवों में युवा नशे के आदी हो रही है और बच्चों पर भी दुष्प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीणों ने मांग किया है कि इस पर सख्ती से रोक लगाई जाए।