Narsinghpur MP:कलेक्टर रितु बाफना सवालों की बौछार, जनता परेशान, अफसरशाही शर्मसार।

Narsinghpur MP:कलेक्टर रितु बाफना सवालों की बौछार, जनता परेशान, अफसरशाही शर्मसार।
नरसिंहपुर.मध्यप्रदेश का एक जिला जहां से प्रहलाद सिंह पटेल मध्यप्रदेश शासन मे मंत्री है और वहां की कलेक्टर मैडम की संदिग्ध कार्यशैली और अपने खास लोगों को बाहुबली स्टाइल में लाभ पहुंचाने का हुनर तो पूरे जिले में मशहूर है! सरकारी दफ्तर इनके लिए पिकनिक स्पॉट है फ़ाइलें या तो लटक जाती हैं या ‘अपनों’ के लिए सीधा वीआईपी पास बन जाती हैं।
कोई मामूली मामला हो, FIR की धमकी ऐसे देती हैं जैसे हफ्ता वसूली हो; फिर पुलिस के संग दिल्ली की जेट यात्रा शासन का पैसा ज़रा भी मायने नहीं रखता।
जनता अब खुल्लम खुल्ला पूछ रही जो अफसर जिले का काम छोड़ जन-धन और वक्त बर्बाद करे, क्या उसको कलेक्टर की कुर्सी पर रहने का हक़ है?
मुख्यमंत्री जी, आप डॉक्टर भी हैं अब अपने ही अफसर का ‘इलाज’ भी करवा दीजिए, वरना ये ‘रोग’ पूरे जिले में महामारी न बन जाए!
क्या आपको भी लगता है, नर्सिंहपुर को अब वाकई असली नेतृत्व चाहिए?