Rewa MP:सीईओ श्री मती प्राची चौबे के प्रयासों से सैकड़ों गरीब बेघर होने से बचे!

Rewa MP:सीईओ श्री मती प्राची चौबे के प्रयासों से सैकड़ों गरीब बेघर होने से बचे!
भारी बारिश में भीगते हुए जलमग्न घरों को जलमुक्त कराया ग्रामीणों ने पाई राहत
मनगवां.भारी बारिश के चलते ग्राम पंचायत जरहा मिशीरगवा में सड़क के किनारे हरिजन बस्ती में जलभराव के कारण लोगो के घरों में पानी भर गया था जिसके कारण सैकड़ों गरीबों के आशियाना उजड़ने की गुंजाइश बन गई थी तभी समाजसेवी अतीत गौतम के द्वारा कलेक्टर रीवा से संपर्क किया गया जिसमे आनन फानन में कलेक्टर रीवा ने सीईओ गंगेव प्राची चौबे जी को मौके में भेज कर त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए जनपद पंचायत गंगेव की सीईओ प्राची चौबे अपने दल बल के साथ मोर्चा संभाला और जेसीबी मशीन लगाकर पानी को बाहर निकाला गया प्रशासन की सक्रियता के चलते लोगो के घर तबाह होने से बच गए ग्रामीण क्षेत्र की गरीब जनता ने सीईओ प्राची चौबे की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैडम जी आपकी वजह से आज हमारा घर बच गया नही तो हम सभी बेघर हो जाते आप जैसी अधिकारी के रहते काम हमेशा अच्छा ही होगा सीईओ प्राची चौबे ने भी जब तक कार्य पूरा नहीं हो गया जल भराव की स्थिति खत्म नहीं हो गई तब तक उन्होंने क्षेत्र नही छोड़ा पूरे अमले के साथ कार्य को सम्पन्न किया।