भोपालमध्य प्रदेशरीवा
Mauganj MP:लौर थाना परिसर में घुसा पानी!

Mauganj MP:लौर थाना परिसर में घुसा पानी!
लौर . लगातार हो रही बारिश के चलते थाना लौर का परिसर पानी से लबालब हो गया है। थाना के गेट तक पानी भरा हुआ है। जिससे लोगों को के साथ ही पुलिस को भी परेशानी हो रही है। बताया गया है कि व्यवस्थित नाली नहीं होने से पानी थाना परिसर में भरा हुआ है।