जबलपुरमध्य प्रदेश
JBP MP:घूसखोर अधिकारी को 4 वर्ष का कारावास!

JBP MP:घूसखोर अधिकारी को 4 वर्ष का कारावास!
जबलपुर. जिला अदालत ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए संभागीय पेंशन कार्यालय जबलपुर के सहायक पेंशन अधिकारी चैतन्य सराफ को दोषी पाया। विशेष न्यायाधीश लोकायुक्त मनीष सिंह ठाकुर की अदालत ने आरोपी को चार वर्ष के कारावास की सजा सुनाई।