Rewa MP:अश्लील तस्वीर वायरल होने से कोनीकला के पंचायत सचिव हुए निलंबित!

Rewa MP:अश्लील तस्वीर वायरल होने से कोनीकला के पंचायत सचिव हुए निलंबित!

 

 

 

 

 

जिला पंचायत ने जारी किया आदेश जवा जनपद के कोनी पंचायत में थे पदस्थ

रीवा। जिले के जवा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत कोनी कला के पंचायत सचिव शिवभूषण द्विवेदी को जिला पंचायत सीईओ ने अश्लील तस्वीर वायरल होने से निलंबित कर दिया है आपकों बता दें कि विगत दिनों पहले ग्राम पंचायत कोनी कला के सचिव की नशे की हालत में अश्लील तस्वीर सोसल मीडिया में वॉयरल हो रही थी जिसको ज़िला पंचायत सीईओ ने संज्ञान में लेते हुऐ सचिव को निलंबित कर जवा जनपद अटैच कर दिया है वही पत्र में लिखा गया है की सचिव का यह कृत्य मध्य प्रदेश पंचायत सेवा आचरण नियम 1998 के नियम 3(3) के प्रतिकूल होकर गम्भीर कदाचरण की श्रेणी में आता है जो दंडनीय अपराध है इस लिए जवा जनपद के पंचायत सचिव को मध्य प्रदेश सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1999 के प्रावधान के तहत निलंबित किया जाता हैं निलंबन अवधि में पंचायत सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद जवा नियत किया जाता हैं तथा इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

Exit mobile version