भोपालमध्य प्रदेशरीवा

Mauganj MP:पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी – कमिश्नर बी एस जामोद

Mauganj MP:पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जाएगी – कमिश्नर बी एस जामोद

 

 

 

 

 

कमिश्नर और आईजी ने मऊगंज जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा

मऊगंज .जिले में 16 जुलाई तथा 17 जुलाई को लगातार भारी वर्षा के कारण मऊगंज नगर परिषद सहित कई गांवों में निचली बस्तियों में जल भराव हो गया। नईगढ़ी को जाने वाले दोनों मार्ग जलमग्न और कटाव के कारण प्रभावित हुए, जिसके कारण आवागमन बाधित हुआ। प्रशासन द्वारा जल भराव से पीड़ितों की सहायता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद तथा आईजी गौरव राजपूत ने मऊगंज जिले का भ्रमण करके बाढ़ प्रभावित लोगों से भेंट की। हनुमना तहसील के ग्राम ढाबा तिवरियान गांव में नाले का पानी बढ़ने पर 47 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। इनमें से कई मकान पूरी तरह से गिर गए हैं। इनमें रहने वाले सभी परिवारों को स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में सुरक्षित रखा गया है। कमिश्नर ने बस्ती का दौरान करते हुए बाढ़ पीड़ितों से भेंट की।

 

 

 

 

 

​ कमिश्नर ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार और प्रशासन पीड़ितों के लिए हर संभव सहायता देगा। रहने की जब तक वैकल्पिक व्यवस्था नहीं हो जाती है तब तक सभी बाढ़ पीड़ित राहत शिविरों में रहेंगे। कलेक्टर शिविर में भोजन, पानी, दवा, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था करें। मकानों के गिरने तथा बाढ़ के पानी से जिन परिवारों के अनाज खराब हो गए हैं उन सभी को उचित मूल्य दुकानों से 25 किलो गेंहू और 25 किलो चावल देने की व्यवस्था करें। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सभी परिवारों की सूची बनाकर इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दें। इन सभी परिवारों को सुरक्षित स्थान पर आवास की सुविधा दें। कमिश्नर ने कहा कि जल भराव के कारण मकानों की क्षति का तत्काल सर्वे कराकर पात्रता के अनुसार राहत राशि का वितरण कराएं। जिले में जल भराव वाले क्षेत्रों में सतत निगरानी रखें। अधिक वर्षा की स्थिति में निचली बस्तियों के लोगों को सचेत करें तथा सुरक्षित स्थानों में पहुंचाएं। मौके पर उपस्थित पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस अधिकारी राहत और बचाव कार्य में पूरा सहयोग करें। बाढ़ अथवा किसी अन्य प्राकृतिक आपदा की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर समुचित कार्यवाही करें। बाढ़ से प्रभावितों की सुरक्षा पर भी पूरा ध्यान दें।

 

 

 

 

 

 

​ मौके पर उपस्थित कलेक्टर संजय कुमार जैन ने जिले में 16 और 17 जुलाई की भारी वर्षा के बाद उत्पन्न स्थिति तथा राहत और बचाव के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी। कमिश्नर और आईजी ने स्कूल में बनाए गए राहत शिविर में बाढ़ पीड़ितों से भेंट की। उन्होंने राहत शिविर में की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मेहताब सिंह गुर्जर, एसडीएम हनुमना रश्मि चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह तथा अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button