Mauganj MP:जिले में अब तक 907.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज!
मऊगंज .जिले में एक जून से अब तक 907.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि एक जून से अब तक तहसील मऊगंज में 808.2 मिलीमीटर, हनुमना में 977.5 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 935.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 209.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में पिछले 24 घण्टों के दौरान 72.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। पिछले 24 घण्टों के दौरान तहसील मऊगंज में 50 मिलीमीटर, हनुमना में 72.6 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 96 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिले की सामान्य औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है। मऊगंज जिले में एक जून से अब तक 907.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। इस संबंध में अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि एक जून से अब तक तहसील मऊगंज में 808.2 मिलीमीटर, हनुमना में 977.5 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 935.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। जिले में गत वर्ष इसी अवधि में 209.3 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई थी। जिले में पिछले 24 घण्टों के दौरान 72.9 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। पिछले 24 घण्टों के दौरान तहसील मऊगंज में 50 मिलीमीटर, हनुमना में 72.6 मिलीमीटर तथा नईगढ़ी में 96 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। जिले की सामान्य औसत वार्षिक वर्षा 1044.6 मिलीमीटर है।