Mauganj MP:मोहब्बत में किशोर ने गंवाई थी जान लड़की के घर वालों ने उतारा था मौत के घाट,नईगढ़ी पुलिस की मेहनत से अंधी हत्या का पर्दाफाश!

Mauganj MP:मोहब्बत में किशोर ने गंवाई थी जान लड़की के घर वालों ने उतारा था मौत के घाट,नईगढ़ी पुलिस की मेहनत से अंधी हत्या का पर्दाफाश!
मऊगंज. नईगढ़ी पुलिस ने 11 माह पहले हुई एक किशोर की हत्या का चौंकाने वाला खुलासा किया है। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि एक नाबालिग लड़की के घरवालों ने मिलकर की थी, जिसका किशोर से प्रेम-प्रसंग था। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह घटना 15 अगस्त 2024 की है। नईगढ़ी थाना क्षेत्र के देवरी सेंगरान निवासी 17 वर्षीय सुमित शर्मा अपने घर से निकला था। अगली सुबह उसका शव घर से 300 मीटर दूर खेत में मिला। उसके शरीर पर चाकू के गहरे घाव थे और हत्यारे ने पहचान मिटाने के लिए शव को करंट से जलाने की कोशिश भी की थी। यह हत्याकांड इलाके में दहशत फैल गई थी। पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार सोनी ने इस अंधी हत्या को सुलझाने के लिए एसडीओपी सुची पाठक और थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि सुमित का गांव की ही एक लड़की से प्रेम संबंध था। शक की सुई लड़की के परिवार वालों की तरफ घूम गई। पुलिस ने गुप्त रूप से गांव वालों से पूछताछ की और संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। उन्होंने बताया कि सुमित के साथ लड़की के प्रेम संबंध से वे नाराज़ थे, जिसके चलते उन्होंने बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों अर्पित त्रिपाठी (20), दुर्गेश तिवारी (27) और अनीत त्रिपाठी (18) को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी देवरी सेंगरान गांव के ही रहने वाले हैं। पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
ऐसे दिया अंजाम
आरोपियों ने झांसा देकर सुमित को घर में बुलाया। उसके पहुंचते ही जमकर मारपीट की। उसने शोर मचाया तो आरोपियों ने उसके गले पर चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। बाद में उन्होंने पानी गर्म करने वाले हीटर से शव को जलाने का प्रयास किया पर कामयाब नहीं हो पाए। आरोपी शव को बहुती प्रपात में ठिकाने लगाने ले जा रहे थे, लेकिन गांव के लोगों की आहट मिल गई जिस पर वे खेत में छोडक़र फरार हो गए।
किशोर की हत्या का मामला साल भर से लंबित था। पुलिस टीम ने हत्याकांड का खुलासा किया तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने प्रेम प्रसंग में हत्या करने की जानकारी दी है।
दिलीप कुमार सोनी, एसपी मऊगंज