Rewa MP:अवैध वार्ड 42 कालोनी की ननि ने उखाडी सडक।
रीवा. नगर निगम ने शनिवार को जोन-4 के वार्ड 42 में मतीन ख़ान द्वारा निर्मित अवैध कॉलोनी पर कार्रवाई करते हुए निर्माण संरचना हटाई और रोड उखाड़ दी। पूर्व में नोटिस और चेतावनी दिए जाने के बावजूद निर्माण नहीं हटाने पर यह कदम उठाया गया। कार्रवाई में कार्यपालन यंत्री एचके त्रिपाठी, सहायक यंत्री पीएन शुक्ला, उपयंत्री मनोज सिंह सहित अतिक्रमण अमला मौजूद रहा।