मध्य प्रदेशरीवासिटी न्यूज
Rewa MP:गांजा बेचते युवक गिरफ्तार, डेढ़ किलो बरामद!

Rewa MP:गांजा बेचते युवक गिरफ्तार, डेढ़ किलो बरामद!
रीवा . पुलिस ने गांजा बिक्री करते एक युवक को पकड़ा है। उससे पूछताछ की जा रही है। बिछिया थाने के कोठी तालाब के पास एक युवक गांजा बेच रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर आरोपी के पास डेढ़ किलो गांजा बरामद हुआ जिसको वह बेचने के लिए लाया था। उसकी पहचान करन साकेत पिता राजेन्द्र साकेत (19) निवासी अमरपुर थाना चुरहट जिला सीधी के रूप में हुई। आरोपी गांजा कहां से लेकर आता था, पुलिस इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी ने सप्लायर के बारे में जानकारी दी है। उसकी भी तलाश की जा रही है।