Bhopal MP:पीएचक्यू की प्रशिक्षण शाखा की पहल,प्रदेश में पुलिस गोद लेगी 64 गांव, रंगरूट बनाएंगे आदर्श ग्राम!
भोपाल. प्रदेश के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अब सांसदों की तरह गांवों को गोद लेंगे। पुलिस मुख्यालय की प्रशिक्षण शाखा ने यह फैसला लिया है कि सभी 8 पुलिस ट्रेनिंग सेंटर अपने आसपास के 8-8 गांवों को गोद लेंगे। यानी कुल 64 गांव को पुलिस आदर्श ग्राम बनाएगी। इस ओर पीटीएस उमरिया ने पहल कर 15 गांवों को गोद लेने की योजना बनाई है। पीटीएस एसपी मुकेश वैश्य शनिवार को 203 प्रशिक्षुओं के 8 दलों चिह्नित गोद लिए गांव भेजा है। यहां पुलिस का दल ग्रामीणों से बातचीत कर गांव के विकास जैसे सुरक्षा, शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार सहित तमाम विषयों पर चर्चा कर मदद दिलाने का प्रयास करेगा।
पीएम आदर्श गांव को लेकर प्रयासरत हैं। इस कड़ी में पुलिस ट्रेनिंग सेंटर्स भी 8, 8 गांव गोद लेकर छोटे स्तर पर ही सही सरकार के संकल्प में मदद दे सकता है।
राजाबाबू सिंह, एडीजी