ईडी की सख्ती ने गूगल-मेटा को पूछताछ के लिए बुलाया

ईडी की सख्ती ने गूगल-मेटा को पूछताछ के लिए बुलाया
सेलिब्रिटीज पर भी केस
ईडी ने हाल में 29 सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें नामी कलाकार जैसे प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा शामिल हैं। आरोप है कि उन्होंने इन ऐप का प्रचार कर भारी कमाई की।
नई दिल्ली. ईडी ने शनिवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप के मामलों में टेक दिग्गज गूगल व मेटा को नोटिस देकर 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी का कहना है कि गूगल व मेटा ने उन ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप को प्रसार-प्रचार के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान किया, जो फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग व हवाला जैसे आर्थिक अपराधों के मामलों में जांच के घेरे में हैं। ईडी की जांच के अनुसार ये ऐप खुद को %स्किल बेस्ड गेमिंग प्लेटफार्म’ बताते हैं, लेकिन असल में अवैध जुआ खिलाते हैं। ये प्लेटफॉर्म करोड़ों की कमाई कर रहे थे, जिसे हवाला के जरिए देश से बाहर भेजा जाता था।