भोपालमध्य प्रदेशरीवा
Mauganj MP:सड़क के गड्ढे में फंसी बस, यात्री परेशान, हाले मऊगंज!

Mauganj MP:सड़क के गड्ढे में फंसी बस, यात्री परेशान, हाले मऊगंज!
मऊगंज. पतुलखी से चाकघाट जाने वाली माही बस सड़क के गड्ढे में फंस जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया गया है कि स्थानीय लोगों ने सड़क को खोदकर नाला बना दिया था। सुबह 6:30 बजे जब बस पतुलकी से चाकघाट के लिए जा रही थी, उसी समय उसके चारों पहिए उसे गड्ढे में फंस गए। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं और सवारी बाल-बाल बच गई। बाद में किसी तरह बस को निकालकर रवाना किया गया।