देशभोपालमध्य प्रदेशरीवा
Rewa MP:डभौरा रेलवे स्टेशन पर सांसद का स्वागत!

Rewa MP:डभौरा रेलवे स्टेशन पर सांसद का स्वागत!
डभौरा . सांसद जनार्दन मिश्रा का डभौरा रेलवे स्टेशन पर पार्टी कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने स्वागत किया। उल्लेखनीय है कि संसद मिश्रा के प्रयास से तत्काल में कानपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन का डभौरा रेलवे स्टेशन में ठहराव हुआ है। इस अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रमणि मिश्रा, गुलाब प्रसाद द्विवेदी, आनंद शुक्ला, मनीष द्विवेदी, संतोष कुमार भुजवा, सुनील केसरवानी, संपत केसरवानी, संजय केसरवानी, हरिओम आदि मौजूद रहे।