भोपालमध्य प्रदेशरीवासिटी न्यूज

Rewa MP:प्रधानमंत्री सड़क के उड़े चीथड़े, यात्री परेशान!

Rewa MP:प्रधानमंत्री सड़क के उड़े चीथड़े, यात्री परेशान!

 

 

 

 

सिरमौर . जनपद मुख्यालय से चार किमी दूर रीवा रोड पर खैरहन से बेलवा सुरसरी सिंह को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के चीथड़े उड़ गए हैं। अगर सड़क की मरम्मत जल्द नहीं कराई जाती तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है। सड़क के गड्ढों में आए दिन वाहन फंस रहे हैं, लेकिन मरम्मत नहीं कराई जा रही है। इस मार्ग के हर दस कदम पर जगह जगह गड्ढे हो चुके हैं। कुछ गड्ढेे दो फिट गहरे हैं और अगल-बगल में सड़क धंस गई है। बरसात के दिनों में पानी में डूबे होने के कारण उनकी गहराई का अनुमान लगाना कठिन हो जाता है, जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं। कलेक्टर से मांग है कि सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जानी चाहिए।

 

 

 

 

 

छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानी

खैरहन से ग्राम बेलवा सुरसरी सिंह छह किमी है। सीएम राइज स्कूल सिरमौर में यहां के छात्र-छात्राओं ने प्रवेश ले रखा है। शासन की ओर से छात्रों को नि:शुल्क वाहन व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है, लेकिन खराब सड़क के कारण उनको वाहन ले जाना मुश्किल होता है। लिहाजा छात्रों को चार किमी पैदल चलकर मुख्य सड़क तक आना पड़ता है और समय से स्कूल नही पहुंच पाते।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button