Rewa MP:पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर तालाब में कूद कर बचाई जान!

Rewa MP:पेट्रोल डालकर लगाई आग, फिर तालाब में कूद कर बचाई जान!

 

 

 

 

 

रीवा . दुकान से पेट्रोल खरीदकर एक वृद्ध ने तालाब किनारे पहुंचकर आग लगा ली। उसके बाद तालाब में छलांग लगा दी। वृद्ध का पूरा शरीर आग से झुलस गया था, जिस पर उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक त्रिवेणी पटेल पिता चंद्रभान पटेल (60) निवासी चंद्रमहुली थाना मऊगंज बेटे के साथ बाहर रहते थे। रविवार को लौटकर वे अपने गांव आए थे। दोपहर उन्होंने बाजार में स्थित एक दुकान से एक बॉटल पेट्रोल खरीदा और उसे लेकर बेलहाई तालाब के किनारे पहुंच गए। अपने ऊपर पेट्रोल डालकर उन्होंने आग लगा ली। शोरशराबा सुनकर जब स्थानीय लोग पहुंचे तो वृद्ध को आग की लपटों से घिरा देखकर उनके होश उड़ गए। इस दौरान वृद्ध ने तालाब में छलांग लगा दी, जिससे आग बुझ गई। हालांकि उनका पूरा शरीर आग से झुलस गया था। उन्हें गंभीर अवस्था में इलाज के लिए मऊगंज अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया। उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया है, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version