Bhopal MP :विधायकों को मिलेंगे अत्याधुनिक सुविधा वाले आवास, परिसर में होगा जिम-योग केंद्र!
भोपाल. विधायकों के लिए अब नए आशियाने बनाए जाएंगे। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले यह आशियाने ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट वाले होंगे। पर्यावरण का ध्यान रखते हुए ग्रीन एनर्जी वाले होंगे। सोलर एनर्जी से ये आवास रोशन होंगे। परिसर में जिम और योग केंद्र भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को उनके लिए विधायक विश्रामगृह परिसर में इसकी आधार शिला रखेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे।
विधायकों के लिए 102 लेट बनाने का निर्णय कैबिनेट बैठक में 10 माह पूर्व लिया गया था। विधायकों के लिए नवीन आवास विधायक विश्राम गृह के खंड एक और पुराने पारिवारिक खंड के साथ शॉपिंग कॉपलेक्स को तोड़कर उसी स्थान पर किया जाएगा। इस परियोजना की लागत लगभग 159.13 करोड़ रुपए है।
विधायकों को नए आवास में लगभग 2600 वर्गफीट क्षेत्र में तीन बेडरूम, ड्राइंग रूम, किचन, वॉशरूम आदि से युक्त सर्व सुविधायुक्त आवास की सुविधा प्रदान की जा सकेगी। कार्यालय, निजी स्टाफ एवं पीएसओ कक्ष की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। बैडरूम फर्नीचर युक्त होंगे। इन लैट्स के लिए 10 मंजिला इमारतों के 5 ब्लॉक्स बनाए जाएंगे।
67 साल पुराने विश्रामगृह की हालत
विधायकों के लिए अरेरा हिल्स पर विश्रामगृह का निर्माण 1958 में किया गया था। लगभग 67 साल पुराने इन भवनों में से अधिकांश की स्थिति जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं। कई भवनों में बारिश का पानी टपकने एवं प्लास्टर उखड़ने की समस्या भी आने लगी है। पुराने आवास तब की वास्तुशिल्प योजना पर तैयार किए गए थे, वर्तमान में स्थानीय आवश्यकताओं एवं सुविधाओं की इन आवासों में कमी थी।