MP news:भाजपा विधायक के साले पर रेप का केस दर्ज!
भिण्ड. मुंबई में अनाज कारोबार के नाम पर 97 करोड़ की धोखाधड़ी में ऑर्थर रोड जेल में बंद सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ भिण्ड महिला थाना पुलिस ने रेप का केस दर्ज किया है। सुधांशु लहार से भाजपा विधायक अंबरीश शर्मा का साला है। रेप का मामला करीब चार माह पुराना है। ग्वालियर की 35 वर्षीय महिला ने 14 जुलाई को आवेदन दिया था।