Rewa MP:पर्व के रूप में मनेगी श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की जन्म शताब्दी,17 को प्रतिमा का अनावरण भी होगा।

Rewa MP:पर्व के रूप में मनेगी श्रीयुत श्रीनिवास तिवारी की जन्म शताब्दी,17 को प्रतिमा का अनावरण भी होगा।
रीवा. मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व. श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर रविवार को शहर के अमहिया में एक बैठक आयोजित की गई, जहां कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि पहले की तरह इस बार भी पर्व के रूप में आयोजन होगा। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि 17 सितंबर को एसएएफ चौराहे पर स्व. तिवारी की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। इसके साथ ही पद्मधर पार्क में एक भव्य कांग्रेस महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। सम्मेलन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से गांव-गांव जाकर जनसंपर्क करने का आह्वान किया गया।
शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पूर्व मंत्री राजमणि पटेल ने कहा कि कांग्रेस विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह महासम्मेलन उपयोगी होगा। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. अरुणा विवेक तिवारी ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आयोजन को अपना निजी दायित्व मानकर इसे सफल बनाएं। बैठक में विमलेन्द्र तिवारी, गुरमीत सिंह मंगू, अशोक मिश्रा, विद्यावती पटेल, शीला त्यागी, बबिता साकेत, मंजूलता, प्रहलाद सिंह, गोविंददास तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, अब्दुल शहीद मिस्त्री, केके गुप्ता, कुंवर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे। बैठक के अंत में रीवा महापौर अजय मिश्रा के भाई अरुण मिश्रा और कांग्रेस नेता विजय द्विवेदी सहित अन्य कांग्रेस नेताओं के परिजनों के निधन पर शोक व्यक्त किया गया और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई। कहा गया है कि तैयारी के लिए ब्लॉक स्तर पर भी बैठकें होंगी। इसके लिए कार्यक्रम जल्द तय होंगे।