Mauganj MP:आवेदक को थाने उठा लाई पुलिस,दो साल पुराने मामले में दर्ज हुआ केस,देर रात पहुंचे विधायक!

Mauganj MP:आवेदक को थाने उठा लाई पुलिस,दो साल पुराने मामले में दर्ज हुआ केस,देर रात पहुंचे विधायक!
रीवा. जबरन फसल काटने की शिकायत करने और सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करवाने वाले आवेदक को पुलिस रात में थाने उठा लाई और उन्हें चोरी का संदेही बना दिया। मामले की जानकारी विधायक को लगी तो रात में वे थाने पहुंच गए, जिससे घंटों हंगामे की स्थिति बनी रही। बाद में पुलिस ने पीड़ित को थाने से छोड़ा, तब मामला शांत हुआ।
जानकारी के मुताबिक हनुमना थाने के बन्ना महत्मान गांव निवासी रामरूप पटेल की फसल दो साल पहले आरोपी जैलेन्द्र सिंह सहित अन्य लोगों ने काट ली थी। इसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया था। पीड़ित ने इसकी सीएम हेल्पलाइन की शिकायत की थी, जो लंबित थी। रविवार को पुलिस पीड़ित के गांव पहुंची और उन्हें चोरी का संदेही बनाकर उठा लाई। बाद में उनको मऊगंज थाने भेज दिया। इस बात की जानकारी विधायक प्रदीप पटेल को हुई तो रात में वे हनुमना थाने पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा किया। घटना से काफी देर तक हंगामा मचा रहा। बाद में पीड़ित की मां की शिकायत पर दो साल पुराने मामले में आरोपी जैलेन्द्र सिंह सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज हुआ और पुलिस ने रात करीब 2 बजे पीड़ित को छोड़ दिया। उसके बाद मामला शांत हुआ। आरोप है कि आवेदक का मोबाइल लेकर पुलिस ने उसमें सीएम हेल्पलाइन की शिकायत भी बिना समस्या के निराकरण के बंद कर दी।
मऊगंज थाने के पटेहरी समिति में सप्ताह भर पहले चोरों ने खाद्यान्न पार कर दिया था। ताला तोडक़र चोरों ने 280 बोरी खाद्यान्न चुरा लिया था। मामला थाने में दर्ज था। मामले में पीड़ित को चोरी का संदेही बनाकर पूछताछ के लिए हनुमना से मऊगंज थाने भेजा गया था।
दो साल पुराना कोई फसल काटने का मामला था, जिसमें एफआइआर नहीं हुई थी। शिकायत में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। अन्य तथ्यों की भी जानकारी जुटाई जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
दिलीप कुमार सोनी, एसपी मऊगंज