देशभोपालमध्य प्रदेशरीवा

Rewa MP:अनूप कुमार ने दूसरे प्रयास में ही पास की यूपीएससी की परीक्षा जिले का नाम किया रोशन!

Rewa MP:अनूप कुमार ने दूसरे प्रयास में ही पास की यूपीएससी की परीक्षा जिले का नाम किया रोशन!

 

 

 

 

 

डभौरा . डभौरा बस्ती निवासी दिनेश द्विवेदी के बेटे अनूप कुमार द्विवेदी ने यूपीएससी परीक्षा पास कर अपने गांव का नाम रोशन किया है। उन्होंने इंटरव्यू में 115 अंक हासिल करके पूरे देश में 106वीं रैंक लाकर नगर का नाम रोशन किया है। उन्होंने बिना किसी कोचिंग के खुद से पढ़कर यह यह मुकाम हासिल किया है। अनूप ने पुणे यूनिवर्सिटी से ऑर्गेनिक केमेस्ट्री से एमएससी की थी। उन्होंने कहा, मैं अपने पिता के बताए रास्तों पर चलकर आज यहां तक पहुंचा हूं।

 

 

 

 

 

पिता दिनेश द्विवेदी सीआरपीएफ में थे। उन्हीं को देखते हुए ही मुझे हिमत मिलती थी। अनूप कहते हैं, युवा हार मानने से पहले एक बार फिर प्रयास करने की हिमत दिखाएं। उनको सफलता अवश्य मिलेगी। उनकी सफलता पर गुलाब प्रसाद द्विवेदी, गोपाल द्विवेदी, चंद्रमणि मिश्रा, मनीष द्विवेदी, घनश्याम द्विवेदी, शेष द्विवेदी, नगर परिषद अध्यक्ष माया देवी गुप्ता, हिमांशु केशरवानी, गौरव सिंह ने बधाई दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button