Rewa MP:नल-जल योजनाओं का काम तय समय सीमा में पूरा कराएं: कमिश्नर

Rewa MP:नल-जल योजनाओं का काम तय समय सीमा में पूरा कराएं: कमिश्नर
रीवा . कमिश्नर कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में कमिश्नर बीएस जामोद ने नल-जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि एकल नल-जल योजनाओं में पुनरीक्षित नल-जल योजनाओं के काम तय समय सीमा में पूरा कराएं।
पुनरीक्षित नल-जल योजनाओं में 154 गांवों के कार्य कराने के लिए पूर्व की निर्माण एजेंसियां सहमत हैं। इनका कार्य तत्काल शुरू कराएं। अभी केवल 36 कार्यों की निविदा जारी हुई हैं। बाकी काम की निविदा भी तीन दिन में जारी कराएं। समय सीमा में कार्य पूरा न करने वाली निर्माण एजेंसियों को ब्लैक लिस्टेड कराने की कार्यवाही करें। जिन गांवों में निर्माण एजेंसियों ने कार्य करने में असहमति व्यक्त की है उनके टेंडर तत्काल जारी कर दें।
कमिश्नर ने कहा कि नल-जल योजनाओं के टेंडर जारी होने से लेकर काम पूरा होने के प्रत्येक चरण की सघन मॉनीटरिंग और फॉलोअप करें। पूर्ण नल-जल योजनाओं से घरों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कनेक्शन भी 15 अगस्त तक अनिवार्य रूप से करा दें। जलभराव के कारण तथा बारिश के कारण पेयजल स्रोत अगर दूषित हो गए हैं तो उन्हें तत्काल साफ कराएं।