सिंगरौली । गृह विभाग ने आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। जहां गौरव पाण्डेय रीवा एएसपी परिवीक्षाधीन को सिंगरौली एसडीओपी बनाए गए हैं। वही मोरवा एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय का निवाड़ी जिले में तबादला हो गया है।
Rewa MP: शायद मेरा लहजा सख्त था किसी को ठेस पहुंची हो तो क्षमा कीजिए: केपी त्रिपाठी।
बता दें कि गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में भारतीय पुलिस सेवा में परिवीक्षाधीन रीवा एएसपी को गौरव पाण्डेय को सिंगरौली जिले में बतौर एसडीओपी नियुक्ति किया गया है तो वही मोरवा में पदस्थ एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय को निवाड़ी जिले का एसडीओपी बनाया गया है।
बताया जा रहा है कि परिवीक्षाधीन एएसपी गौरव पाण्डेय को जिले में एसडीओपी के रूप में तैनात किया गया है। ताकि वे जमीनी स्तर पर काम करने का अनुभव प्राप्त कर सकें और वह कानून और व्यवस्था बनाए रखने, अपराधों की जांच करने और स्थानीय पुलिस बल का प्रबंधन करने जैसे विभिन्न कार्यों में अवसर मिले।
SATNA NEWS : आय प्रमाण पत्रों में विसंगति पर दो तहसीलों के अधिकारी व केंद्र संचालक को नोटिस