झमाझम बारिश से नीमच सिंगोली सहित ग्रामीण क्षेत्रों के मार्ग बंद
सिंगोली। रविवार से जारी लगातार बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। झमाझम बारिश के कारण नीमच सिंगोली सहित तहसील मुख्यालय को जोडऩे वाले अनेक गांवों के मुख्य मार्ग बंद हो गए। देर रात हुई जोरदार बारिश के चलते प्रशासनिक अधिकारियों ने सिंगोली की निचली बस्तियों का दौरा कर रहवासियों को सतर्क रहने की अपील की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर से जारी बारिश और देर रात हुई जोरदार बारिश के चलते नदी नाले उफान पर हैं जिसके कारण नीमच सिंगोली मुख्य सडक़ मार्ग सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक गांवों के मुख्य मार्ग भी बाधित हो गए। बीती रात सिंगोली में हुई झमाझम बारिश के कारण चौधरी मोहल्ला, पिंजार पट्टी में पानी की घुस गया जिससे देर रात नायब तहसीलदार बालकृष्ण मकवाना और थाना प्रभारी ने पुलिस राजस्व और नगर परिषद की टीम के साथ निचली बस्तियों का दौरा कर उन्हें सतर्क रहने की सलाह दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुरक्षा कारणों से नगर की मुख्य पुलिया पर पुलिस को तैनात किया और पुलिया पर भीड़ को नियंत्रित किया।
तेज बारिश के कारण नदी किनारे स्थित खेतों में पानी भर गया जिससे खेत मालिकों की फसल भी बर्बाद हो गई। किसान रमेशचंद्र धाकड़ ने बताया कि मैने खेत में दो बार बुआई की है बारिश के कारण दोनों बार खेत में पानी भर गया जिससे मक्का, मूंगफली सहित अन्य फसलें बर्बाद हो गई हैं इस संबंध में पूर्व में पटवारी को आवेदन भी दिया।
भारी बारिश और ग्रामीण क्षेत्रों के रास्ते बंद होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से अनेक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।