MP news, मैहर शारदा मां को शीश चढ़ाने एक श्रद्धालु ने काटी अपनी गर्दन मंदिर परिसर में मचा हड़कंप।
MP news, मैहर शारदा मां को शीश चढ़ाने श्रद्धालु ने काटी अपनी गर्दन मंदिर परिसर में मचा हड़कंप।
पुलिस की तत्परता से बची युवक की जान गंभीर हालत में मैहर से प्राथमिक उपचार के बाद सतना जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती।
विराट वसुंधरा
नवगठित मैहर जिले में आज एक ऐसी घटना हुई कि पूरे मंदिर परिसर में अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया जहां एक युवक ने अपने किसी मन्नत को लेकर मां शारदा को अपना शीश चढ़ाने के लिए धारदार चाकू से अपनी गर्दन काट ली लहूलुहान हालत में युवक को देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी तत्काल घटना स्थल पर मैहर पुलिस पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को मैहर अस्पताल ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को गंभीर देखते हुए सतना अस्पताल के लिए डॉक्टरों ने रेफर कर दिया गया है।
मन्नत के लिए काटी गर्दन।
मैहर जिले की मां शारदा देवी मंदिर में लल्ला राम दहिया नामक एक श्रद्धालु जो प्रयागराज का निवासी बताया गया है उसने अपने किसी मन्नत को लेकर शारदा माई को अपना शीश चढ़ाने के लिए हवन कुंड के पास धारदार चाकू से अपनी गर्दन काटने का प्रयास किया बताया गया है कि उसने मां शारदा के चरणों में अपना सिर चढ़ाने का प्रयास किया था जैसे ही युवक ने अपनी गर्दन को चाकू से रेत रहा था मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई तब तक युवक के गले में गहरा घाव हो चुका था लोगों ने घर पकड़ और बचाव किया और काफी खून निकलने लगा था युवक को लहूलुहान देखते ही लोगों ने तत्काल मैहर पुलिस को सूचना दी जहां तत्काल घटनास्थल पर पहुंची मैहर पुलिस ने घायल युवक को मैहर अस्पताल में भर्ती कराया हालत गंभीर होने के चलते युवक का प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने सतना के लिए रेफर कर दिया है।
इनका कहना है।
प्रयागराज से मैहर दर्शन करने आए लल्लाराम दहिया नामक व्यक्ति ने अपनी किसी मन्नत को लेकर मां शारदा के चरणों में अपना शीश काट कर चढ़ाने का प्रयास किया है लोगों ने घटना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पुलिस को सूचना दी जहां पुलिस ने बिना समय गंवाए मौके पर पहुंचकर घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए मैहर अस्पताल पहुंचाया जहां युवक की हालत गंभीर होने के चलते उसे प्राथमिक उपचार के बाद सतना अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया है घायल युवक खतरे से बाहर है और उसका उपचार डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है।
राजीव पाठक SDOP मैहर