MP news- तंत्र क्रिया के नाम पर ढोंगी बाबा ने महिला के साथ किया दुश्कर्म मामला पहुंचा थाने।
MP news- तंत्र क्रिया के नाम पर तांत्रिक ने किया महिला के साथ दुश्कर्म मामला पहुंचा थाने ढोंगी बाबा गिरफ्तार।
आधुनिक युग में भी लोग अशिक्षित हैं और अपनी चाहत पूरा करने के लिए गलत लोगों का शिकार हो जाते हैं ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से सामने आया है जहां एक ढोंगी बाबा ने तंत्र क्रिया के नाम पर एक महिला के साथ दुश्कर्म किया है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बारे में बताया गया है कि महिला के बेटा नहीं था बेटे की चाहत में महिला और उसके परिवार ने एक तांत्रिक से संपर्क किया झांसी के गुरसराय के रहने वाले तांत्रिक इम्तियाज अली उर्फ राहत बाबा ने महिला से कहा कि आपको पुत्र रत्न प्राप्त हो जाएगा जैसा मै कहूंगा वैसे करना पड़ेगा और इसके लिए तंत्र क्रिया करनी पड़ेगी और यह क्रिया उसके घर में ही होगी इसके बाद राहत बाबा टीकमगढ़ आकर महिला के घर में रात को तंत्र क्रिया के नाम पर महिला को कपड़े उतारने के लिए कहा और नशीले पदार्थ पिलाकर महिला के साथ दुश्कर्म किया है।
पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि उसे बाबा ने बेहोशी की दवा पिलाई गई थी और फिर बालात्कार किया जब सुबह हुई तो महिला ने घटना को अपने पति को बताया पति-पत्नी दोनों पुलिस कोतवाली टीकमगढ़ पहुंचे और उन्होंने दुष्कर्म होने की पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला का मेडिकल परीक्षण कराया और आरोपी तांत्रिक इम्तियाज अली उर्फ राहत बाबा को गिरफ्तार कर लिया है।