दबिश देने पहुंची MP police पर आरोपियों ने की फायरिंग गोलीबारी में घायल प्रधान आरक्षक की हुई मौत।

0

दबिश देने पहुंची MP police पर आरोपियों ने की फायरिंग गोलीबारी में घायल प्रधान आरक्षक की हुई मौत।

मध्यप्रदेश में अपराधियों के हौंसला दिनों दिन बढ़ता जा रहा है अपराधी अब पुलिस को भी नहीं छोड़ रहे हैं मध्यप्रदेश के सिवनी जिले से खबर आई है कि आरोपियों को पकड़ने पुलिस पहुंची थी और आरोपियों ने दनादन गोलियां चलाना शुरू कर दिया आरोपियों में कानून का खौफ अब खत्म हो गया है जहां आरोपी अब पुलिस कर्मियों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे है इस मुठभेड़ में एक हेड कॉन्स्टेबल को गोली लग गई थी जिसे गंभीर हालत में इलाज के लिए आनन फानन में हॉस्पिटल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मुंशी की मौत हो गई।

ऐसे हुई घटना

मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में मुखबिर की सूचना पर आरोपी को पकड़ने रात में पुलिस ने अपराधियों के ठिकाने पर दबिश दी थी घटना सिवनी जिले के डूंडा थाना क्षेत्र की बताई गई है जहां बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर आरोपियों ने दनादन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया इस गोलीबारी में एक हेड कॉन्स्टेबल घायल हो गया। जिसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई बताया गया है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने घेराबंदी कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया था लेकिन अन्य आरोपी वहां से वाहन में सवार होकर फरार होते हैं पुलिस ने आरोपियों का पीछा करते हुए घेराबंदी की उसी दौरान आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

प्रधान आरक्षक के सीने पर लगी गोली।

बताया जा रहा है कि मृतक पुलिसकर्मी राकेश ठाकुर ढूंढा सिवनी थाना में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ थे मुठभेड़ के दौरान आरोपियों की फायरिंग में प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर के सीने में गोली लगी थी घायल को तत्काल जिला अस्पताल सिवनी ले जाया गया गंभीर अवस्था को देखते हुए घायल को नागपुर रेफर कर दिया गया। नागपुर में इलाज के दौरान घायल हेड कॉन्स्टेबल राकेश ठाकुर की मौत हो गई इस घटना को लेकर सिवनी एसपी राकेश सिंह द्वारा बताया गया कि ढूंढा शिवानी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि बम्होड़ी गांव के पास वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ आरोपी प्लानिंग कर रहे हैं जिनको पुलिस पकड़ने गई थी और अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी जिसमें घायल प्रधान आरक्षक को नहीं बचाया जा सका।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.