भोपालमध्य प्रदेशरीवा

Rewa news- मध्यप्रदेश के हर घर में 22 जनवरी को मनाएं दीवाली : डॉ मोहन यादव (मुख्यमंत्री)

MP news- मध्यप्रदेश के हर घर में 22 जनवरी को मनाएं दीवाली : डॉ मोहन यादव (मुख्यमंत्री)

 

रीवा। संभाग के सिंगरौली जिले में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से जुड़कर सिंगरौली जिले के तीन हितग्राहियों से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने देवसर तहसील के ग्राम ओड़गड़ी के तीन हितग्राहियों रामसूरत साकेत, श्रीमती अनीता सिंह तथा श्री गंगाराम वैश्य से संवाद किया। मुख्यमंत्री ने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के कल्याण के लिए शुरू की है। इस संकल्प यात्रा में अब तक मध्यप्रदेश में एक करोड़ 69 लाख से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई है।

यात्रा के दौरान 6 लाख 99 हजार आयुष्मान कार्ड, एक लाख 12 हजार किसान सम्मान निधि, एक लाख 33 हजार जीवन ज्योति बीमा योजना तथा दो लाख 37 हजार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन पत्र भरवाए गए हैं। संकल्प यात्रा के माध्यम से एक लाख से अधिक परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना का लाभ दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता और हृदयशीलता के कारण करोड़ो गरीबों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। हम सबके लिए 22 जनवरी विशेष दिन होने वाला है। अयोध्या में भगवान श्रीराम के स्वरूप की प्राण प्रतिष्ठा होगी। हर घर में 22 जनवरी को पूरे उल्लास के साथ खुशियों के दीपक जलाकर दीवाली मनाएं। हर व्यक्ति इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता अवश्य निभाए। मध्यप्रदेश की भूमि से भगवान महाकाल की ओर से अयोध्या में आयोजित हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए भगवान राम को समर्पित करने के लिए पाँच लाख लड्डू भेजे गए हैं।

मुख्यमंत्री ने हितग्राहियों से संवाद करते हुए कहा कि हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। आप सब हितग्राही मध्यप्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ उठाकर अपना जीवन बेहतर बना रहे हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से पक्के आवास का उपहार मिला है। लाड़ली बहना योजना और उज्ज्वला योजना से महिलाओं को सीधा लाभ मिल रहा है।

कार्यक्रम में शामिल विधायक सिहावल श्री विश्वामित्र पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा से आमजनता को योजनाओं की जानकारी के साथ मौके पर ही योजनाओं का लाभ मिल रहा है। वीडियो कान्फ्रेंसिंग से विधायक सिंगरौली श्री रामनिवास शाह तथा विधायक देवसर श्री राजेन्द्र मेश्राम ने भी विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को जानकारी दी। कमिश्नर कार्यालय से प्रभारी कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल वीडियो कान्फ्रेंसिंग में शामिल हुईं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button