मध्य प्रदेश

Satna news, उठा उठाकर पटक कर मारूंगा, पुलिस क्या है जानते नहीं हो क्या-?

Satna news, उठा उठाकर पटक कर मारूंगा, पुलिस क्या है जानते नहीं हो क्या-?

कुछ इस तरीके से CM Helpline, 181 की शिकायतों को दबाव देकर कटवाती है सिविल लाइन थाना पुलिस।

सतना। जिले की सिविल लाईन थाना पुलिस का 18 जनवरी को एक एैसा वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिसिया दादागिरी वीडियो में साफ तौर पर दिखाई और सुनाई देती है कि क्या और क्यों ऐसे कर रहे हैं जहां फरियादी को जबरजस्ती पुलिस की गाड़ी में बैठाकर ले जाया जा रहा है और पुलिस द्वारा तेज-तेज से चिल्लाया जा रहा है कि उठा उठाकर पटक कर मारूंगा, पुलिस क्या है जानते नहीं हो क्या-?

अब सवाल यह उठता है कि आखिर सिविल लाइन पुलिस द्वारा ऐसा कृत्य क्यों किया जा रहा है। ऐसे मामले में सतना जिला पुलिस अधीक्षक को संज्ञान लेकर कार्रवाई किये जाने की जरूरत है मामला सतना जिले की सिविल लाइन थाना से ताल्लुक रखता है जहां पुलिस की शिकायत 181 में करना फरियादी के लिए मुसीबत बन गया और पुलिस ने शिकायतकर्ता को जबरन उठा लिया।

बताया गया है कि फरियादी दीपक प्रजापति द्वारा 9 नवम्बर 2023 को सीएम हेल्पलाइन 181 में शिकायत क्रमांक 24974333 दर्ज कराई गई थी कि सिविल लाइन का पुलिस थाना प्रधान आरक्षक राज बहादुर अग्निहोत्री व अन्य 3 ,4 अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा 18 जनवरी को फरियादी के भट्टे में जबरन पहुंचकर उसके माता-पिता और प्रार्थी के साथ गाली गलौज मारपीट बर्बरता करते हुए पुलिस गाड़ी में जबरन फरियादी और उसकी मां को गाली गलौज करते हुए थाने ले गई । वहीं प्रार्थी के साथ मारपीट गाली गलौज कर पुलिस वालो ने सीएम हेल्प लाइन की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button