MP news, मैहर के महाराजा अग्रसेन चौक के 100 फीट ऊंचे पोल पर लहराया विशाल धर्म ध्वजा भक्ति में लीन हुई मां शारदा की नगरी।
MP news, मैहर के महाराजा अग्रसेन चौक के 100 फीट ऊंचे पोल पर लहराया विशाल धर्म ध्वजा भक्ति में लीन हुई मां शारदा की नगरी।
मैहर। पूरे देश मे इस समय श्री रामलला प्राणप्रतिष्ठा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है हर कोई अलग-अलग माध्यम से श्री राम के प्रति अपना समर्पण दिखाने को आतुर है। पूरे देश सहित मध्य प्रदेश के सभी जिलों में उत्साह पूर्वक धार्मिक कार्यक्रम और अनुष्ठान किए जा रहे हैं इसी क्रम में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने नगर वासियों को बड़ी सौगात दी है। श्री चतुर्वेदी के सौजन्य से महाराजा अग्रसेन चौक के 100 फीट ऊंचे पोल पर प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पहले ही विशाल धर्म ध्वजा लहरा दिया गया और मां शारदा की मैहर नगरी इस समय भक्ति भाव में लीन नजर आ रही है
सौ फिट की उंचाई पर लहराया ध्वज।
आज रविवार को तय कार्यक्रम के अनुसार वात्सल्य सेवा संस्थान केवअभिषेक जी महाराज एवं मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी के करकमलों द्वारा विशाल भगवा धर्म ध्वजा का मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजन-अर्चन कर 100 फीट की ऊंचाई पर लहराया गया। इस दौरान रामभक्तों का उत्साह चरम पर था। जय श्री राम के नारों से आसमान गुंजायमान हो गया। मैहर के घंटाघर मे हुई रामस्तुति एवं हनुमान चालीसा का पाठ विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय घंटाघर चौक पर राम स्तुति एवं हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजन किया गया आयोजन में मैहर विधायक सहित नगर के सभी राम भक्त मौजूद रहे आयोजन में प्रस्तुति दे रही मंडली ने सभी भक्तों को राममय कर दिया और पूरा मैहर क्षेत्र इस समय राममय नजर आ रहा है।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी।
कार्यक्रम में मैहर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी,पं.धीरज महाराज, संतोष सोनी, कैलाश गौतम, दिलीप त्रिपाठी, सूर्यप्रकाश चौरसिया, विश्वनाथ चौरसिया,राकेश मौर्य, कुलदीप तिवारी, सनत गौतम, विश्वनाथ तिवारी, महेश तिवारी, राजा पाण्डेय,;विनय पाण्डेय,विनोद चौरसिया, जितेंद्र शुक्ला, पारस नाथ तिवारी, देवेंद्र अग्रवाल, बीएल अग्रवाल, विष्णु चौरसिया, राजूलाल अग्रवाल,अखिलेश अग्रवाल, बबलू रजक, दीपक तिवारी(सोनू) हामिद पठान, आशीष अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, रवि सराफ, छोटू मैनी सहित अग्रवाल समाज के अग्रबन्धु तथा बड़ी संख्या में रामभक्त मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन सतीश मिश्र के द्वारा किया गया।