MP news, मोहन सरकार की कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण विभागों को किया एक और शिक्षा से जुड़े लिए कई अहम फैसले।
MP news, मोहन सरकार की कैबिनेट ने दो महत्वपूर्ण विभागों को किया एक और शिक्षा से जुड़े लिए कई अहम फैसले।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीते मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए हैं सबसे बड़ा निर्णय यह हुआ कि मध्य प्रदेश में संचालित दो प्रमुख विभागों को अब एक कर दिया गया है। लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण और चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक करने को लेकर मंत्री परिषद ने प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है, चिकित्सा शिक्षा विभाग व लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग दोनों का एक करने से जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के बीच तालमेल बढ़ेगा। वर्तमान में उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेंद्र कुमार शुक्ल दोनों ही विभागों के मंत्री हैं।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दी जानकारी।
मंत्रिपरिषद द्वारा लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी ने मीडिया को बताया कि एक विभाग बनने से अब एक ही मंत्री और एक ही प्रमुख सचिव इस विभाग को संभालेंगे, कैबिनेट बैठक में कई अन्य फैसलों को भी स्वीकृति प्रदान की गई है। नई शिक्षा नीति के आधार पर सभी जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेज खोले जाएंगे प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की गई है हर जिले में पहले से मौजूद एक कॉलेज को नई शिक्षा नीति के प्रावधानों को पूरी तरह लागू करके पीएम एक्सीलेंस कालेज का रूप दिया जाएगा।
आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में हुआ संशोधन।
इसके साथ ही आयुर्वेद विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है अब नर्सिंग और पैरामेडिकल पाठ्यक्रम शामिल किए जाने को भी मंत्रिपरिषद ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके लिए आयुर्वेद विश्वविद्यालय में संशोधन करते हुए नर्सिंग और पैरा मेडिकल स्टाफ के पाठ्यक्रम भी शामिल किए गए हैं, तो वहीं जनजातीय कार्य विभाग के अनुदान प्राप्त अशासकीय शिक्षकों को छठवें वेतनमान का लाभ दिए जाने का निर्णय लिया गया है।