MP news, बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर 25000 से अधिक रिक्तियों पर होने जा रही अग्निवीर पद पर भर्ती।

0

MP news, बेरोजगार युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर 25000 से अधिक रिक्तियों पर होने जा रही अग्निवीर पद पर भर्ती।

 

सेना भर्ती कार्यालय भोपाल से मिली जानकारी अनुसार भारतीय सेना जल्द ही अग्निवीर भर्ती योजना के लिए अधिसूचना जारी करने वाली है बता दें कि भारतीय सेना अग्निपथ योजना के माध्यम से अग्निवीरों का चयन करती है। यह योजना भारत के युवाओं को दीर्घकालिक प्रतिबद्धता के बिना सेना के जीवन का अनुभव कराने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है।

 

चयनित अग्निवीर चार साल तक भारतीय सेना में काम करेंगे अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के लिए आगामी 8 फरवरी को भारतीय सेना की वेबसाइट पर अग्निवीर भर्ती की अधिसूचना जारी होगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 8 फरवरी से 21 मार्च तक संचालित रहेगी। जिला रोजगार अधिकारी राजेश पटेल ने बताया कि अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क और ट्रेड्समैन सहित नर्सिंग सहायक एवं फार्मा, वेट, हवलदार एसएसी व धर्मगुरू के पदों के लिए पुरूष आवेदक आवेदन कर सकेंगे।

 

सेना पुलिस में भर्ती के लिए महिला आवेदक पात्र होंगी। ऑनलाइन परीक्षा अप्रैल और मई माह में प्रस्तावित है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान होने वाली असुविधा से बचने के लिए पहले से ही अपना यूजर आईडी और पासवर्ड तैयार कर लें। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सेना भर्ती कार्यालय कोहेफिजा रोड भोपाल के दूरभाष क्रमांक 0755-2540954 अथवा 9039018588 पर संपर्क किया जा सकता है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.