MP news, जोरों से चल रहा मां शारदा नगरी मैहर में शराब कारोबार।
MP news, जोरों से चल रहा मां शारदा नगरी मैहर में शराब कारोबार।
कमल सिंह परिहार, मैहर,
मध्य प्रदेश के नवगठित जिले मैहर में देसी और शराब अंग्रेजी wine shop की जो दुकान मैहर तहसील क्षेत्र में लगभग 7 से 8 दुकानें संचालित हैं और ठेकेदार मनजीत भाटिया हैं
जिनके सरकारी ठेके से शराब बेचना तक तो ठीक है लेकिन शहर के अंदर कई ऐसे अवैध ठिकाने हैं जहां अवैध तरीके से शराब बेचीं जाती है सूत्रों का कहना है कि सरकारी ठेके की दुकान से अधिक तो अवैध अड्डों से शराब बेचकर मुनाफाखोरी की जा रही है और गांव-गांव घर-घर शराब परोस कर लोगों को नशे के दलदल में धकेला जा रहा है।
भाटिया ग्रुप द्वारा अपनी ठेके की दुकानों से अवैध शराब बिक्री के लिए पैकारी कराई जाती है मां शारदा नगरी मैहर में जिस तरह से शराब का कारोबार फल फूल रहा है यह धार्मिक नगरी में उचित नहीं माना जा रहा लोगों का कहना है जगह जगह अवैध शराब विक्री होने से यहां नशाखोरों का आतंक रहता है और यहां धार्मिक वातावरण भी शराब खोरी के चलते प्रभावित होता है।
अवैध शराब कारोबार को लेकर लोगों में नाराजगी तो है लेकिन शराब कारोबारी के भय के कारण कोई कुछ बोल नहीं रहा है मौजूदा जनप्रतिनिधि भी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं जिसके कारण लगातार मैहर क्षेत्र में शराब की पैकारी कर अवैध शराब कारोबार मैहर में फल फूल रहा है।