Rewa News, तेजी से हवाई अड्डा का हो रहा कार्य उप मुख्यमंत्री ने रीवा हवाई अड्डा पहुंच मार्ग का किया भूमिपूजन।

0

Rewa News, तेजी से हवाई अड्डा का हो रहा कार्य उप मुख्यमंत्री ने रीवा हवाई अड्डा पहुंच मार्ग का किया भूमिपूजन।

रीवा में हवाई अड्डा निर्माण का कार्य प्रगति पर है। उप मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने हवाई अड्डा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन किया। आठ सौ मीटर लम्बा फोरलेन का यह मार्ग सिलपरा-बेला फोरलेन रिंग रोड से सीधे जुड़ेगा। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने उमरी गांव के सड़क मार्ग की अधिगृहीत जमीन के किसानों को उनकी उपज की लागत के चेक भी प्रदान किए।

श्री शुक्ल ने निर्माणाधीन टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्य द्रुत गति से पूरे कराएं ताकि फरवरी माह के अंत में हवाई अड्डा का लोकार्पण हो सके तथा 72 सीटर हवाई जहाज की सुविधा रीवा को मिलने लगे।

इस अवसर पर सांसद श्री जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ सौरभ सोनवणे, एसडीएम हुजूर वैशाली जैन, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी, केपी पाण्डेय, समाजसेवी राजेश पाण्डेय सहित प्रशासनिक अधिकारी, एयरपोर्ट निर्माण से जुड़े प्रतिनिधि तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।

 

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.