MP news सीमा को अब इलाज के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत।
MP news सीमा को अब इलाज के लिए किसी के आगे हाथ फैलाने की नहीं पड़ेगी जरूरत।
ईश्वर न करे मेरे परिवार में कोई बीमार पड़े। पर यदि कोई बीमार होता भी है तो मुझे अब इलाज कराने के लिये किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं रही। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मेरे पति व बच्चों सहित पूरे परिवार के आयुष्मान कार्ड बनवा दिए हैं। यह कहना है गदाईपुरा क्षेत्र की निवासी श्रीमती सीमा राठौर का ।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गदाईपुरा क्षेत्र में आयोजित हुए शिविर में सीमा राठौर की नन्ही-मुन्नी बिटिया कु. गुंजन व बेटे देवांशु के आयुष्मान कार्ड बन गए हैं। बच्चों के आयुष्मान कार्ड पाकर सीमा खुशी से गदगद हो गईं। सीमा बताती हैं कि मेरे पति श्री रवि रमन राठौर पेंटिंग का काम करते हैं। उनकी कमाई से घर का खर्चा तो आराम से चल जाता है, पर इस बात की चिंता सदैव बनी रहती कि यदि घर में कोई बीमार हुआ तो इलाज का खर्चा कहाँ से लायेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी जी ने आयुष्मान कार्ड बनवाकर हमारी यह चिंता भी दूर कर दी है। जरूरत पड़ने पर सरकार अब हमें इलाज के लिये एक साल में 5 लाख रूपए तक की मदद इस कार्ड के तहत उपलब्ध कराएगी।
सीमा राठौर का कहना है कि मुझे लाड़ली बहना योजना के तहत हर माह 1250 रूपए मिलते हैं। साथ ही सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ भी हमारे परिवार को मिल रहा है। वे इसके लिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताते हुए नहीं थकतीं।