MP news, सरकार का बड़ा निर्णय 02 फरवरी, 2024 से प्रदेश के समस्त जिलों में साइबर तहसील लागू करने का जारी हुआ आदेश।
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 31, 2024Last Updated: February 1, 2024
1 minute read
MP news, सरकार का बड़ा निर्णय 02 फरवरी, 2024 से प्रदेश के समस्त जिलों में साइबर तहसील लागू करने का जारी हुआ आदेश।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रमुख राजस्व आयुक्त कार्यालय का पत्र क्रमांक 8143 दिनांक 14.12.2023 एवं राजस्व विभाग की अधिसुचना दिनांक 18.12.2023 के अनुसार साइबर तहसील परियोजना संपूर्ण प्रदेश में दिनांक 02 फरवरी 2024 से लागू की जानी है। संदर्भित पत्र के माध्यम से साइबर तहसील माड्यूल के उपयोग के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये है तथा इसका विस्तार प्रदेश के समस्त जिलों में किये जाने संबंधी अधिसूचना मध्यप्रदेश राजपत्र दिनांक 18.12.2023 में प्रकाशित की जा चुकी है। साइबर तहसील से संबंधित गहन
प्रशिक्षण NIC Video Conference के माध्यम से प्रदान किया जा चुका है।
दिनांक 02 फरवरी, 2024 को जिला उज्जैन में अमित शाह, गृह मंत्री, भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन डॉ मोहन यादव के कर कमलों से साइबर तहसील को संपूर्ण प्रदेश में लांच किया जाएगा इस कार्यक्रम की CM Events के माध्यम से Webcasting की जायेगी Webcast कालिंक तथा कार्यक्रम के प्रसारण का समय पृथक से उपलब्ध कराया जायेगा।
उक्त आसय के संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि है दिनांक 02 फरवरी 2024 को कार्यक्रम के दौरान जिला मुख्यालय में एवं तहसील मुख्यालय पर CM Webcast के माध्यम से प्रसारण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा जिले व तहसील मुख्यालयों पर इस कार्यक्रम में वरिष्ठ जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए।
इस कार्यक्रम में तहसील स्तर पर सभी पटवारी भी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
URL Copied
ब्यूरो रिपोर्टJanuary 31, 2024Last Updated: February 1, 2024