Rewa news, ट्रक चालक हैं तो राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 गंगेव से चाकघाट तक रहें सावधान नहीं तो आपके साथ भी घट सकती है यह घटना।

0

Rewa news, ट्रक चालक हैं तो राष्ट्रीय राजमार्ग- 30 गंगेव से चाकघाट तक रहें सावधान नहीं तो आपके साथ भी घट सकती है यह घटना।

संवाददाता (संजय पाण्डेय, गढ़)

रीवा। जिले से प्रयागराज को जाने वाला राष्टीय राजमार्ग -30 में विगत कई वर्षों से मनगवां से लेकर चाकघाट के बीच खास कर गढ़ और कटरा के आसपास का राष्ट्रीय राजमार्ग खतरे से खाली नहीं है हम सड़क दुर्घटनाओं की बात नहीं कर रहे हैं वैसे तो सड़क दुर्घटनाओं में भी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मनगवां से लेकर चाकघाट तक सर्वाधिक सड़क दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाला राजमार्ग कहलाता है इसके अलावा भी अन्य कई ऐसी घटनाएं भी हैं जिनको लेकर ट्रक चालक आए दिन शिकार बन रहे हैं हम बात कर रहे हैं ट्रकों से डीजल चोरी होने की घटना को लेकर जहां बीते वर्षों से लगातार ट्रकों से डीजल चोरी होने का सिलसिला जारी है कभी गंगेव के आसपास तो कभी गढ़ और कटरा के आसपास डीजल चोरी की सर्वाधिक घटनाएं हो रही।

कैसे और कब होती है डीजल चोरी।

राष्ट्रीय राजमार्ग 27 में सड़क के किनारे जो ढाबा बने हुए हैं वहां आराम करने के लिए ट्रक चालक रात में ट्रक खड़ी करके चैन की नींद सो जाते हैं यह मानकर कि हम जहां खड़े हैं वहां सुरक्षा के इंतजाम किए गए होंगे और हमारा ट्रक और उसका सामान सुरक्षित रहेगा लेकिन चोरों की निगाह ट्रक और ट्रक के समान पर नहीं होती ट्रक की डीजल टैंक पर होती है जो ट्रक चालक के सोते ही सैकड़ो लीटर ट्रकों से डीजल निकाल कर पूरी टंकी खाली कर देते है नाम न छापने की शर्त पर लोगों ने बताया कि डीजल चोरों का एक गिरोह चलता है जो गंगेव से लेकर कटरा तक तफरी करते रहते हैं की कहां पर ट्रक खड़ा है और उससे डीजल चोरी कर लिया जाए और जैसे ही मौका मिलता है ट्रकों की टंकी से डीजल पार हो जाता है सबसे ताज्जुब की बात तो यह है कि जहां पर यह ट्रक खड़े होते हैं वहां ढाबा होता है और कई वाहन खड़े होते हैं लोगों का आना-जाना भी रात में लगा ही रहता है बावजूद इसके डीजल चोरी हो जाता है।

बीती दरमयानी रात की घटना।

बीती दरमयानी रात द्रक नं T502UC24736 से 250 ली० डीजल चोरी हो गया है सम्बन्ध मे ट्रक चालक चन्द्रकान्त तिवारी पुत्र चन्द्रिका प्रसाद तिवारी 48 साल नि० रोकडी थाना करछना प्रयागराज के ट्रक से दिनांक 31/01/2024 की रात्रि लगभग 2 बजे गढ़ स्थित पंजबी ढाबा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक खड़ा करके सो गया करीब 4 बजे जब जागा तो पता चला कि ट्रक की डीजल टंकी से ढाई सौ लीटर डीजल चोरों ने पर कर दिया है ट्रक चालक द्वारा गढ़ थाने में इस चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कराई गई है, ज्ञात हो कि इस तरह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं हाईवे सड़क पर रात में एमपी आरडीसी और संबंधित थाना पुलिस टीम का पेट्रोलिंग किया जाना सुना और कहा तो जाता है लेकिन देखने में यह काम ही नजर आते हैं जिसके कारण चोरों के हौसले बुलंद हैं इन घटनाओं को लेकर पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज की जाती है लेकिन अभी तक डीजल चोरों का पुलिस ने किसी भी मामले में खुलासा नहीं किया है बताने वाले तो यह भी बताते हैं की बहुत सारी चोरी घटनाओं की पुलिस में रिपोर्ट ही नहीं दिखाई जाती की कुछ जब होना जाना ही नहीं है तो रिपोर्ट लिखाने से क्या फायदा बहरहाल गढ़ थाने में नए थाना प्रभारी आए हैं उनसे उम्मीद की जाती है कि इस तरह से हो रही घटनाओं पर विराम लगाने का काम करेंगे।

इनका कहना है।

इस मामले में नवागत थाना प्रभारी गढ़ विकास कपीश ने कहा कि डीजल चोरी की घटना की शिकायत प्राप्त हुई है हमारी कोशिश होगी कि हम ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चोर गिरोह के गिरेबान तक पहुंचे उन्होंने कहा कि जनता से भी अपील की जाती है कि अगर इस तरह से कोई संदेही की जानकारी हो तो पुलिस को सूचना दें सूचना देने वाले का नाम पुलिस गुप्त रखेगी।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.