Big news, भाजपा के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने को लेकर उठे सवाल।

0

Big news, भाजपा के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने को लेकर उठे सवाल।

आडवाणी को भारत रत्न देना सर्वोच्च सम्मान का अपमान: नेता प्रतिपक्ष मध्यप्रदेश।

भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडर लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा के साथ एक तरफ जहां भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उत्साह में दिखाई दे रहे हैं तो वही दूसरी तरफ मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा को लेकर सवाल खड़े किए हैं नेता प्रतिपक्ष ने विरोध जताते हुए अपने X पर लिखा है कि ये तो देश के सर्वोच्च सम्मान का अपमान ही कहा जाएगा कि लालकृष्ण आडवाणी जी को सरकार ने ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा की है मैं अभी तक समझ नहीं सका कि आखिर आडवाणी जी ने ऐसा कौन सा काम किया है कि उन्हें ‘भारत रत्न’ देने का फैसला किया गया-?

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लिखा है कि यह देश भूला नहीं है कि देशभर में साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने में आडवाणी जी की बड़ी भूमिका रही है।

तो वहीं आज रविवार को कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है मध्यप्रदेश में कांग्रेस प्रवक्ता रहे अजय यादव भाजपा में शामिल हो गए हैं अजय यादव खरगापुर के नेता हैं तो वहीं, पत्रकार वनिता श्रीवास्तव ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है भाजपा में शामिल होने वाले दोनों नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी वीडी शर्मा ने पार्टी की सदस्यता दिलायी इस दौरान अजय यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा ज्वॉइन की है उन्होंने कहा कि कांग्रेस के साथ देश का भविष्य नहीं है कांग्रेस पार्टी ने पिछड़ा वर्ग की आंखों में धूल झोंकी है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.