MP news, डॉ मोहन सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के किए स्थानांतरण।
MP news, डॉ मोहन सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के किए स्थानांतरण।
भोपाल: मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश शासन ने आईईएस अधिकारियों के भारी संख्या में स्थानांतरण किए हैं और अब आईपीएस अधिकारियों के भी स्थानांतरण किए गए हैं मध्यप्रदेश शासन ने रविवार को जारी की गई सूची में 3 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं आईपीएस डीपी गुप्ता को परिवहन आयुक्त बनाया गया है बता दें कि गुना बस हादसे के बाद से परिवहन आयुक्त पद रिक्त था अब डीपी गुप्ता का परिवहन आयुक्त के पद पर स्थानांतरण किया गया है।
इसके अलावा वे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे पूर्व में भी डीपी गुप्त ये जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
वहीं, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक इंदौर राकेश गुप्ता को
इंदौर पुलिस कमिश्नर बनाया है। इसके अलावा आईपीएस
अनुराग को पुलिस महानिदेशक इंदौर (देहात) और पुलिस
महानिरिक्षक विसबल इंदौर रेंज का अतिरिक्त प्रभार सौंपा
गया है। इससे पहले वे पुलिस महानिरीक्षक (गुप्तवार्ता )
भोपाल के पद पर कार्यरत थे।
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते और पूर्व में शिवराज सिंह चौहान की सरकार में विभिन्न पदों पर बैठे अधिकारियों को इधर-उधर करके मुख्यमंत्री डा मोहन यादव अपने हिसाब से सरकार व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे हैं इससे पहले दर्जनों आईएएस अधिकारियों को इधर-उधर किया जा चुका है।