Rewa news, चोरी की घटनाओं का गढ़ बनाता जा रहा गढ़ थाना क्षेत्र एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की घटनाएं।
Rewa news, चोरी की घटनाओं का गढ़ बनाता जा रहा गढ़ थाना क्षेत्र एक के बाद एक लगातार हो रही चोरी की घटनाएं।
गढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लौरी में किराना स्टोर में चोरी करते चोर CCTV में हुआ कैद।
रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में ऐसा शायद ही कोई दिन हो जब चोरी की घटना ना हुई हो आए दिन लगातार चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है दिनदहाड़े चोरी करते चोर सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो जाते हैं लेकिन पुलिस की सलाखों के पीछे नहीं पहुंच पाते बीते दिन किराने की दुकान में चोर ने हाथ साफ कर दिया घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है फरियादी धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम लौरी ने गढ़ थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि बीते दिनांक 4 फरवरी को दोपहर लगभग 3:00 बजे नमो सिंह नामक व्यक्ति उनकी दुकान में घुसकर 26 सौ रुपए काउंटर से निकाल ले गया।
तो वहीं दूसरी घटना बीते जनवरी माह की है जहां सोना चांदी के आभूषण और दो नग मोबाइल सहित लगभग 2लाख से अधिक की चोरी हुई थी पुलिस अब तक चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है फरियादी राजेश द्विवेदी लगातार गढ़ थाने के चक्कर काट रहे है।
इसके साथ ही बीते दिन फरियादिया श्रीमती रचना सिंह पत्नी जीतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पडुआ ने बताया कि बीते दिन वह रीवा गई थी उनके घर में चोरों ने रात में तीन कमरों का ताला तोड़ते हुए उनके बक्से में रखें सोने चांदी के आभूषण और घर के बर्तन चुरा ले गए तो वहीं दूसरी घटना में पीड़ित फरियादिया उर्मिला सिंह निवासी ग्राम पड़वा द्वारा बताया गया कि उनके घर के पीछे से नशे नहीं लगाकर चोर घर के अंदर घुसे और तीन बोरा चावल चांदी की पायल और ₹900 नगदी चुरा ले गए महिलाओं ने बताया कि उनके घरों में चोरी परिचित व्यक्ति ने की है पीड़ित महिलाओं ने चोर की पहचान भी पुलिस को बताई है जिस व्यक्ति पर महिलाओं को शंका है उसने इससे पहले मोबाइल भी चोरी किया था ऐसा महिलाओं का कहना है।
गढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती है तो वहीं क्षेत्र के लोगों में चोरों का भय व्याप्त रहता है लोगों को कहना है कि क्षेत्र में नशेडि़यों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है जिसके कारण चोरी रहजनी और अन्य अपराधिक घटनाएं हो रही है।