MP news, विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त टीम ने पकड़ा।

0

MP news, विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त टीम ने पकड़ा।

मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी थमने का नाम नहीं ले रही है आए दिन कोई न कोई शासन का अधिकारी और कर्मचारी लोकायुक्त पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं एक आंकड़े के मुताबिक सर्वाधिक लोकायुक्त कार्यवाही राजस्व विभाग में सामने आती है लेकिन कभी-कभी शिक्षा जगत में भी रिश्वतखोरी के मामले सामने आने के बाद लोकायुक्त द्वारा बड़ी-बड़ी कार्यवाही की जाती है यहां रिश्वतखोरी का एक बड़ा मामला मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से सामने आया है जहां लोकायुक्त जबलपुर टीम ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के रजिस्टर को 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पड़ा है पकड़े गए आरोपी मेघराज निनामा छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार के पद पर पदस्थ है जिन्हें लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पकड़ा है।

लोकायुक्त के जाल में फंसे भ्रष्ट रजिस्ट्रार।

लोकायुक्त पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी अनुराग कुशवाहा ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार के खिलाफ शिकायत की थी रजिस्ट्रार ने फरियादी से लाखों की राशि रिश्वत के रूप में मांगी थी जिसकीकी शिकायत फरियादी ने लोकायुक्त टीम जबलपुर से की थी फरियादी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम ने मामले की जांच की रिश्वतखोर अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया जिसमें भ्रष्टाचारी अधिकारी फंस गया और लोकायुक्त टीम ने छिंदवाड़ा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।

महाविद्यालय बंद कराने की दी थी धमकी।

फरियादी अनुराग कुशवाहा निजी कालेज के संचालक है उनके अनुसार छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने उनकी कॉलेज बंद करने की धमकी दी थी और इसके एवज में लाखों रुपए रिश्वत की मांग की थी अनुराग कुशवाहा विश्वविद्यालय से संबंधित एक कॉलेज चलाते हैं कॉलेज चलाने के लिए कुलसचिव ने रिश्वत की मांग की थी बताया जाता है कि कुलसचिव प्रति वर्ष के हिसाब से एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे। ऐसा नहीं करने पर कॉलेज बंद कराने की धमकी भी दी जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत लोकायुक्त की टीम जबलपुर से की थी लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी रजिस्टर को फरियादी की शिकायत पर ट्रैप कार्रवाई की जिसमें अधिकारी 25000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों धारा गया भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.