Rewa news, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रीवा पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का क्या दिए मंत्र।

0

Rewa news, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर रीवा पहुंचे मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानिए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को जीत का क्या दिए मंत्र।

रीवा। मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री व रीवा संभाग के कलस्टर प्रभारी प्रहलाद पटेल आज अल्प प्रवास पर रीवा आए. मंत्री प्रहलाद पटेल रीवा के भारतीय जानता पार्टी कर्यालय अटल कुंज में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शमिल हुए और कार्यकर्ताओ के बीच जीत का मंत्र फूंका. इस दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने केन्द्र सरकार की योजनाओ का बखान किया और मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंग पर निशाना साधा. वहीं जल्द ही होने जा रहें लोकसभा चुनाव को लेकर कहा की इस बार विकास विरासत साथ.

देश भर में जल्द ही लोकसभा चुनाव की घोषणा होने वाली है इसके चलते मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के सीनियर लीडरों ने अपनी अपनी कमर कस ली है. केन्द्र में एक बार फिर नरेंद्र मोदी की सरकार स्थापित हो इसके लिऐ बीजेपी नेताओं ने प्रदेश के तमाम इलाकों में दौरे करने शुरु कर दिए है इसके लिए उन नेताओं को चुना गया जो पार्टी के कद्दावर नेता के रुप में जानें जाते है. एमपी में इन दिनो लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज है और ऐसे में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल को रीवा संभाग कलस्टर प्रभारी बनाया गया है.

मध्य प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल आज अल्प प्रवास पर रीवा पहुंचे. प्रह्लाद पटेल भाजपा कार्यालय अटल कुंज में आयोजित भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और कार्यकर्ताओ के बीच जीत का मंत्र फूंका. बैठक के दौरान मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता घर घर जाकर डबल इंजन की मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की योजनाए जानता को बताएं और सरकार की योजनाओं के पात्र हितग्राही अगर किसी भी योजना का लाभ पाने से अभी तक वंचित हों तो उन हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य करें.

वहीं बैठक उपरांत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल रीवा के राज निवास पहुंचे जहां पर मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने पूर्व सीएम कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की 2024 लोकसभा चुनाव में एक बार फिर नारा है इस बार फिर मोदी सरकार. इस बार फिर भाजपा की सरकार. प्रहलाद पटेल ने कहा की हमारा एक ही सिद्धांत है और इस बार के लोकसभा में एक बार फिर विकास भाजपा का चुनावी मुद्दा होगा लेकिन विरासत के साथ होगा.

मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की विकास की योजनाओं से जानता को लाभ मिला है गरीबो के कल्याण की योजनाएं हो या रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें हो आम आदमी तक पहुंची है साथ ही विकसित भारत संकल्प यात्रा ने एक मुकाम हासिल किया है. कि जो भी पात्र हितग्राही है सरकार उसके दरवाजे तक गई और अगर वह पात्र था तो उसे वहीं लाभ मिला और जो पात्रता नही रखते थे उनका आवेदन हुआ ताकि पुनः विचार हो सके. सरकार ने किसी को छोड़ा नहीं बल्कि ऐसे लोगो को ढूढा जो की जरूरतमंद है.

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा की काम करने की प्रणाली समय सीमा के भीतर लक्षित तौर पर कोई शेष न बचे यह मोदी सरकार का संकल्प है लेकिन उससे बड़ी चीज हम मानते है की विकास तो हमे हर कीमत पर चाहिए ही लेकिन विरासत के साथ चाहिए. और ये अमृत काल का अमृत है जो निकलकर सामने आया है. इस बार भी हमारा चुनावी मुद्दा विकास ही होगा लेकिन विरसत के साथ.

हाल ही में पूर्व सीएम कमलनाथ के द्वारा अयोध्या भेजे गए राम नाम के लिखे 4 करोड़ 31 लाख पत्र को लेकर मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा की राम नाम का गर्व होना चाहिए हम तो पहले ही सलाह देते थे लेकिन वह मानते कहा थे. वहीं हाल ही में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह द्वारा ईवीएम मशीन को लेकर दिए गए बयान और ईवीएम मशीन का डेमो दिए जानें के मामले में मीडिया के सवाल पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा की जब वह जीतते है तब ईवीएम की चर्चे नही करते हैं।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.